पिथौरागढ़, जनवरी 30 -- पिथौरागढ़, संवाददाता। 38वें नेशनल गेम्स में पिथौरागढ़ के युवा खिलाडी अपना गोल्डन पंच जड़ने को बेकरार हैं। मेडल जीतने लिए युवा बॉक्सर समर्पित होकर कड़ी मेहनत के साथ जुटे थे। आज से बॉक्सिंग प्रतियोगिता शुरू हो रही है जिसमें उत्तराखण्ड की टीम से पिथौरागढ़ के पांच बॉक्सर हिस्सा ले रही हैं। पिथौरागढ़ पहले से बॉक्सिंग का गढ़ रहा है। देश- विदेश में पिथौरागढ़ के बॉक्सरों ने अपना परचम लहराया है। यहीं नहीं अंतरारष्ट्रीय मुक्केबाज कैप्टन हरी सिंह थापा को उत्तराखण्ड में बॉक्सिंग का भीष्म पितामह कहा जाता है। अब नए बॉक्सर भी अपना पंच देश-विदेश के मुक्केबाजों को दिखा रहे हैं। नेशलन गेम्स की बाक्सिंग प्रतियोगिता के लिए घोषित टीम में पांच खिलाडी पिथौरागढ़ के हैं। बॉक्सिंग रिंग में निवेदिता 48-50 भार वर्ग,मोनिका 52-54 भार वर्ग,आरती 5...