हल्द्वानी, जनवरी 21 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। पिथौरागढ़ बाजार में गिरने से घायल हुए एक युवक की हल्द्वानी में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक ढूंगातोली, बलुवाकोट पिथौरागढ़ निवासी 27 वर्षीय प्रकाश कुमार टम्टा 18 जनवरी को किसी काम से बाजार गए थे। बताया जा रहा है कि पिथौरागढ़ रोडवेज बस स्टेशन के पास सेल्फी लेने के दौरान वह गिर गए। घायल अवस्था में उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया। हालत नाजुक होने पर प्रकाश को डॉ.सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। दो दिन उपचार के बाद 20 जनवरी की रात प्रकाश ने दम तोड़ दिया। उनके सिर पर गहरी चोट लगने की बात सामने आई थी। कोतवाल विजय मेहता ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...