अल्मोड़ा, नवम्बर 19 -- अल्मोड़ा, संवाददाता। एसएसजे विवि की अंतरमहाविद्यालय बॉक्सिंग प्रतियोगिता बुधवार से शुरू हो गई है। पहले दिन हुए मुकाबलों में पिथौरागढ़ के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। सभी पांच फाइनल मैचों में पिथौरागढ़ के खिलाड़ियों ने जीत दर्ज की। एसएसजे परिसर में हुई बॉक्सिंग प्रतियोगिता में विभिन्न कॉलेजों और परिसरों के बॉक्सरों ने प्रतिभाग किया। 55 से 60 भार वर्ग में बागेश्वर के मनोज पाठक ने अल्मोड़ा के निखिल आर्या, 60 से 65 भार वर्ग में पिथौरागढ़ के ललित कुमार ने अल्मोड़ा के मनीष सिंह, 65 से 70 भार वर्ग में टनकपुर के हर्षवर्धन सिंह ने लोहाघाट के प्रियांशु देव को हराया। महिला में 65 से 70 भार वर्ग में पिथौरागढ़ की कोमल मेहता ने टनकपुर की रुचि विश्वकर्मा को हराया। विवि के क्रीड़ा प्रभारी लियाकत अली खान ने बताया कि फाइनल में 50 से 55 भ...