पिथौरागढ़, अक्टूबर 11 -- कनालीछीना। बीएसएफ में तैनात सीमांत के एक जवान का अमृतसर में निधन हो गया। मृतक जवान का शव आज पैतृक गांव लाया जाएगा। बाद में सैन्य सम्मान के साथ अंत्येष्टी होगी। कनालीछीना विकासखंड के सतगढ़ व हाल निवासी बृजेश कापड़ी (27) पुत्र स्व. सुरेश कापड़ी बीएसएफ में कार्यरत थे। वर्तमान में वह अमृतसर क्षेत्र में अपनी सेवा दे रहे थे। मिली जानकारी के मुताबिक बीते कुछ दिनों से उनका स्वास्थ्य खराब चल रहा था। शनिवार को इलाज के दौरान जवान ने दम तोड़ दिया। जवान के आकस्मिक निधन से गांव में शोक की लहर है। बृजेश का अभी विवाह भी नहीं हुआ था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...