पिथौरागढ़, नवम्बर 28 -- पिथौरागढ़। नगर के युवा उद्यमी देव मोहाडी ने 8 हजार किलोमीटर की जागृति यात्रा में हिस्सा लिया। लिंक रोड निवासी देव ने बताया कि बिज ज्ञान ट्री प्रतियोगिता में जीत दर्ज की और 70 हजार से अधिक आवेदकों में से वह 525 सफल अभ्यर्थियों में चुने गए। यात्रा के दौरान उन्होंने सफल उद्यमियों से संवाद किया और पहाड में स्वरोजगार को लेकर चर्चा की। धारचूला के बेहतरीन कालीन तकनीक को उद्यमियों साथ साझा किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...