देहरादून, नवम्बर 7 -- फोटो देहरादून। युवा महोत्सव में विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों की ओर से विज्ञान और प्रौद्योगिकी में रचनात्मक सोच और वैज्ञानिक सिद्धांतों का विकास शामिल किया गया है। प्रदर्शनी में युवाओं द्वारा बनाए गए विभिन्न वैज्ञानिक मॉडल और नवाचार शामिल थे, सौर वैली पब्लिक स्कूल पिथौरागढ़ आए, कक्षा 11 के पांच छात्र शिवांश तिवारी, दृष्टि कन्याल, आदित्य ठकुराठी, प्रियांशु सन्याल, हर्षित चन्याल ने मिलकर युवा महोत्सव में एक विज्ञान प्रदर्शनी लगाई। जिसमें उनके शिक्षक ने उनका साथ देकर मॉडल बनाने में मदद की। जिसे छात्रों ने एग्रो विजन का नाम दिया। जिसमें मॉडल के पहले फीचर में हिल्स स्ट्रोम से फसलें खराब हो जाती हैं और रेन सेंसर के ऊपर बारिश की बूंदे पडेंगी तो ऑटोमेटिक ही मशीन चालू होकर फसलों को खराब होने से बचाने का काम करेगी। दूसरे फीचर ...