पिथौरागढ़, फरवरी 2 -- 38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत बॉक्सिंग प्रतियोगिता के तीसरे दिन के मुकाबलों में पिथौरागढ़ की निवेदिता कार्की व देहरादून के दीपक कुमार ने शानदार प्रदर्शन कर अगले चक्र में प्रवेश किया। देहरादून के दीपक कुमार ने अरुणाचल के हेलीतांड तारा को हराकर जीत का आगाज किया। खटीमा के कपिल पोखरिया ने कर्नाटक के जगदीश्वरन को हराया। पिथौरागढ़ की मोनिका मेहता को 54किलो भार वर्ग में आसाम की आइकन मिली ने पराजित किया। प्रतियोगिता के तहत 27 मुकाबले खेले गए। रविवार को 38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत हरि सिंह थापा स्पोर्टस कालेज में बॉक्सिंग प्रतियोगिता के तीसरे दिन के मैचों का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व काबीना मंत्री व विधायक विशन सिंह चुफाल ने किया। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को जीत के लिए प्रेरित किया व बधाई दी। 51 किग्रा भार वर्ग में उत्त्तराखंड...