पिथौरागढ़, दिसम्बर 1 -- पिथौरागढ़। एलएसएम कैंपस में भौतिकी विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ. गरिमा पुनेठा को यंग वूमेन साइंटिस्ट अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है। देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गरिमा को सम्मानित किया। डॉ.गरिमा ने बताया कि उच्च-ऊर्जा कण भौतिकी एवं अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में कार्य किया। उनका शोध मुख्य रूप से क्वांटम क्रोमोडायनमिक्स,क्वार्क-ग्लूऑन प्लाज़्मा व सौर भौतिकी पर केंद्रित है। वह भारत के आदित्य-एल वन मिशन से प्रेरित सौर गतिविधियों, कोरोना हीटिंग और स्पेस वेदर के प्रभावों पर भी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन कर रही हैं। यूकॉस्ट की अप्रायोजित परियोजना की प्रोजेक्ट इन्वेस्टिगेटर हैं और क्वार्क मैटर की ऊष्मागतिकी एवं ट्रांसपोर्ट गुणों पर महत्त्वपूर्ण शोध कर रही हैं। अवार्ड मिलने...