पिथौरागढ़, अप्रैल 30 -- नेपाल-चीन सीमा पर बसे जनपद के सरकारी विद्यालयों की स्थिति किसी से छिपी नहीं है। यहां के प्राथमिक से लेकर इंटरमीडिएट तक के अधिकतर स्कूल शिक्षकों की कमी से जूझ रहे हैं। हाईस्कूल, इंटर स्तर पर स्कूलों में जरूरी विषयों के शिक्षक लंबे समय से रिक्त चल रहे हैं। हालात यह हैं कि इतिहास, विज्ञान के शिक्षक बच्चों को गणित, अंग्रेजी भी पढ़ाते हैं। इसके बावजूद उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में यहां के छात्र-छात्राओं ने अपने प्रदर्शन से प्रदेश को भी पीछे छोड़ दिया है। इस बार दसवीं-बारहवीं का परीक्षाफल प्रदेश के रिजल्ट से बेहतर है।जनपद से शिक्षण सत्र 2023-24 में पंजीकृत 5171 छात्र-छात्राओं के सापेक्ष हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में 5 हजार 88 ने परीक्षा दी। मंगलवार को जारी परिणाम के अनुसार 4 हजार 738 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। ...