देहरादून, अगस्त 19 -- पिथौरागढ़ के खूनी गांव अब देवीग्राम के नाम से जाना जाएगा। सरकार ने खूनी गांव का नाम बदलने के आदेश कर दिए हैं। स्थानीय ग्रामीण लंबे समय से इसकी मांग करते आ रहे थे। केंद्र सरकार की सहमति मिलने के बाद यह फैसला लिया गया। उत्तराखंड सरकार की ओर से पिथौरागढ़ के खूनी गांव का नाम बदलने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा था। केंद्रीय गृह मंत्रालय के साथ ही विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार ने जून माह में नाम बदलने को लेकर अपनी सहमति दे दी थी। उत्तराखंड सरकार की ओर से खूनी गांव का नाम देवीग्राम करने के फैसले को राज्यपाल की अनुमति मिलने के बाद नाम बदल गया। इस संबंध में राजस्व विभाग के अपर सचिव डॉ.आनंद श्रीवास्तव की ओर से विधिवत जारी कर दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...