पिथौरागढ़, अप्रैल 10 -- पिथौरागढ़, हिन्दुस्तान टीम। नगर सहित ग्रामीण इलाकों में लोग पानी की दिक्कत से जूझ रहे हैं। सिमलगैर में पानी न आने से लोग दिनभर परेशान रहे। प्राइमरी पाठशाला दराती में स्कूली बच्चे भी पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। पानी की दिक्कत को लेकर स्थानीय लोगों ने हाथ में खाली जार लेकर आक्रोश जताया। बेरीनाग में पाइपों से चौथे दिन पानी मिल रहा है। पेयजल संकट पर जल संस्थान की बेपरवाही से लोगों में आक्रोश है। जनपद मुख्यालय में पानी की दिक्कत शुरू हो गई है। गुरुवार को सिमलगैर में पानी नहीं आने से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सरस्वती विहार कॉलोनी, स्यालबाड़ा, टकाना में भी लोग नियमित पानी न मिलने से परेशान हैं। जनमंच के संयोजक भगवान रावत ने कहा कि सिनेमा लाइन, पितरौटा, रई, विण, पियाना क्षेत्र में लोग पानी की समस्या से जूझ ...