पीलीभीत, जुलाई 19 -- पीलीभीत। मेडिकल कॉलेज में चार सेंटीमीटर की बड़ी पित्त की पथरी का सफल आपरेशन किया गया है। इस कामयाबी के बाद मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों में खुशी का आलम है। स्वशासी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय के सर्जरी विभाग की टीम ने जटिल एवं जोखिम वाली सर्जरी को सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया। यहां साठ वर्षीय महिला मरीज, ग्राम चंदोई निवासी मोटापे से ग्रसित थीं। उन्हें मधुमेह, उच्च रक्तचाप एवं हृदय रोग जैसी गंभीर समस्याओं भी थी। मरीज की स्थिति को देखते हुए ऑपरेशन जोखिम भरा था। सर्जरी से पूर्व विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा उनकी रक्त शर्करा, रक्तचाप एवं हृदय की स्थिति को नियंत्रित किया गया इसके बाद सर्जरी की गई। सर्जन डॉ. नितिन मलिक, एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ. राधेश्याम गंगवार की टीम में स्टाफ नर्स मधु, स्टाफ नर्स सविता और महेंद्र वार्ड बॉय ने चिक...