भागलपुर, अक्टूबर 1 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता मायागंज अस्पताल के सर्जरी विभाग में पहली बार पित्त की नली में बने सिस्ट को सर्जरी के जरिए निकाल दिया गया। इस तरह की बीमारी बहुत ही दुर्लभ होती है, इसके ऑपरेशन में मरीजों की जेब तक ढीली हो जाती है। लेकिन मायागंज अस्पताल के डॉक्टरों ने मरीज का ऑपरेशन करके मरीज की जान बचा ली। ऑपरेशन के बाद मरीज की हालत बेहतर है। बांका जिले के शंभूगंज की रहने वाली 35 साल की बुलबुल देवी को बीते दो साल से छींक व उल्टी की लगातार समस्या बनी हुई थी। बीते दिनों इन्हें मायागंज अस्पताल के सर्जरी विभाग में डॉ. पंकज कुमार की यूनिट में भर्ती कराया गया, जहां इसके पित्त की नली में सिस्ट का बना पाया गया और तत्काल ही सर्जरी (सिस्ट एक्सिजन एंड हिपेटिको जेजुनॉस्टोमी) का निर्णय लिया गया। सोमवार को दोपहर 12 बजे बुलबुल देवी का ऑपरेशन...