जौनपुर, सितम्बर 20 -- जौनपुर, संवाददाता। पितृ विसर्जन रविवार को मनाया जाएगा। इसकी तैयारी लोगों ने शनिवार को शाम तक पूरी कर ली। कुश, तिल, पिन्डदान व श्राद्ध के सामानों की व्यवस्था लोगों ने दिनभर में कर लिया। ज्योतिष और कांड के विद्वानों के अनुसार शुभ योग में पड़ रहा पितृ विसर्जन का पर्व महा पुण्यदायी माना गया है। आश्विन मास की अमावस्या (रविवार) को लोग अपने पितरों को तर्पण व पिंडदान देकर उनकी विदाई करेंगे। घरों में अच्छे अच्छे पकवान बनाकर गाय श्वान और कौवों को दोनियां निकाली जाएगी। रविवार को पूर्वा फाल्गुनी और उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र होने के कारण शुभ योग और चतुष्पद करण का संयोग बन रहा है। शास्त्रों में इसकी बहुत बड़ी महिमा है। इस योग में तीर्थ-स्नान, दान, जप एवं ब्राह्मणों को भोजन, अन्न, वस्त्रादि का दान तथा श्राद्ध करने का विशेष महात्म्य मा...