बिजनौर, सितम्बर 21 -- पितृ विसर्जन अमावस्या पर बालावाली गंगा पर सैकड़ो गांव से श्रृद्धालू गंगा स्नान करने पहुंचते हैं। सुबह चार बजे से श्रृद्धालू पहुंचना शुरू हुये। भीड़ अधिक हो जाने से तीन घंटे तक जाम लगा रहा। रविवार को पितृ विसर्जन अमावस्या के अवसर पर सैकड़ो गांव के श्रृद्धालू गंग स्नान करने बालावाली गंगा घाट पर सुबह चार बजे से ही पहुंचना शुरू हो गये। साढ़े पांच बजे तक भीड़ अधिक होने से जाम लग गया। बालावाली पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर तीन घंटे बाद जाम खुलवाने में सफलता हासिल की। जाम खुलने पर श्रृदालूओ ने राहत की सांस ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...