बिजनौर, सितम्बर 21 -- परंपरागत अमावस्या श्रद्धाभाव से मनाते हुए हिन्दुओं द्वारा पितृ विसर्जन किया गया। लोगों ने पितरों को तर्पण करके गाय, कुत्ते तथा कौवों को भोजन खिलाया। वहीं कुछ स्थानों पर सामूहिक रूप से हवन यज्ञ कर पितरों को तर्पण किया गया। पंडित दीपक कौशिक ने बताया कि हिन्दु पुराणों में श्रद्धापूर्वक श्राद्ध या तर्पण करने से पितृ संतान के लिए कल्याण की कामना कर आशीर्वाद प्रदान करने का उल्लेख है। पितृ विसर्जन अमावस्या के मौके पर हिन्दू समाज के लोगों ने ब्राह्मण तथा गरीबों को श्रद्धा भाव से भोजन कराया। मान्यता है कि अमावस्या के दिन कौवों तथा अन्य पक्षियों को भोजन खिलाकर भी पितरों प्रसन्न किया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...