अमरोहा, सितम्बर 21 -- पितृ विसर्जन अमावस्या पर इस बार तिगरीधाम गंगाघाटों की निगरानी ड्रोन कैमरों से की जाएगी। इसकी तैयारी कर ली गई है। वहीं श्रद्धालु गहरे पानी में गंगास्नान नहीं करने जाएं, इसके लिए पीएसी की टीम नाव से गंगा में गश्त करेगी। तिगरीधाम में करीब तीन किमी की लंबाई में लोग गंगाघाटों पर गंगास्नान करेंगे। जलस्तर बढ़ने पर तिगरी गंगा उफान पर है। जिसके चलते पितृ विसर्जन अमावस्या की तैयारियों में भी परेशानी हो रही है। जलस्तर बढ़ने पर रास्तों में कीचड़ पसर गई है। जिससे श्रद्धालुओं को गंगाघाट तक पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा। गंगाघाटों पर सीसीटीवी कैमरों से श्रद्धालुओं की निगरानी की जाएगी। इसके अलावा गंगाघाटों की निगरानी ड्रोन से भी की जाएगी। श्रद्धालु गहरे पानी में गंगास्नान करें, इसके लिए पुलिस की टीम गंगाघाट के किनारे एनाउ...