संभल, सितम्बर 21 -- पितृ विसर्जनी अमावस्या के पावन अवसर पर रविवार को जनपद में श्रद्धालुओं की आस्था का अद्भुत दृश्य देखने को मिला। बबराला गंगा घाट, राजघाट, सिसौना डांडा, हरिबाबा बांध, साधुमणि एवं असदपुर गंगा घाट पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई और अपने पितरों का तर्पण एवं पिंडदान कर उन्हें मोक्ष प्रदान करने की कामना की। अमावस्या तिथि पर विशेष रूप से उन पितरों को तर्पण दिया गया। जिनकी मृत्यु की तिथि ज्ञात नहीं होती। ऐसे लोग जिन्होंने आश्विन पूर्णिमा पर श्राद्ध नहीं कर पाया था। उन्होंने सर्वपितृ अमावस्या के दिन श्राद्ध कर परंपरा का निर्वहन किया। इस दिन के साथ ही 15 दिनों से चल रहा पितृपक्ष भी संपन्न हो गया। गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह पांच बजे से ही उमड़ने लगी थी। स्नान के बाद लोगों ने घाट किनारे स्थित दे...