आगरा, सितम्बर 6 -- जिले के 10 निबंधन कार्यालयों में शनिवार को बैनामा कराने आए करीब 1000 लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। पितृ पक्ष शुरू होने से पहले बड़ी संख्या में लोग बैनामा कराने पहुंचे थे। सुबह से ही सर्वर ठप हो गया। कई घंटे तक कोई काम नहीं हो सका। सर्वर चालू भी हुआ तो बेहद धीमी गति से चला। आधे घंटे में एक बैनामा और एक घंटे में मुश्किल से दो बैनामा हो सके। जिले भर के निबंधन कार्यालय खचाखच भरे रहे। तहसील सदर के दफ्तरों में लोग सीढ़ियों पर बैठकर अपने नंबर का इंतजार करते रहे। भीड़ और गर्मी से लोग परेशान होते रहे। दर्जनों लोग निराश होकर लौट गए। शाम तक तहसील सदर के पांच कार्यालयों में भीड़ डटी रही। खेरागढ़ की मंजू देवी शाहगंज में प्लॉट का बैनामा कराने सुबह 10 बजे पहुंचीं। उन्होंने बताया कि छह घंटे बाद बैनामा हो सका। वहीं मलपुरा के...