फिरोजाबाद, सितम्बर 7 -- रविवार से पितृ पक्ष शुरू हो गया। पितृपक्ष प्रारंभ होने पर हर तरह के शुभ कार्यों पर ब्रेक लग गए। अब पितृ पक्ष के दौरान पखवाड़े भर तक किसी तरह के मांगलिक कार्य नहीं हो सकेंगे। पूर्णमासी तिथि पर रविवार को पितृ पक्ष शुरू हो गया, जो कि पखवाड़े भर तक जारी रहेगा। ज्योतिषाचार्य का कहना है कि पितृ पक्ष के दौरान किसी भी तरह के शुभ और मांगलिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जा सकेंगे। ना तो कोई नया वाहन खरीदा जा सकेगा। ना ही जमीन की खरीद हो सकेगी। नए भवन का निर्माण कार्य भी शुरू नहीं हो सकेगा। तैयार हो चुके मकान में गृह प्रवेश करना भी पितृपक्ष में वर्जित रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...