देहरादून, सितम्बर 21 -- जीएमएस रोड स्थित केशव विहार में श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ का समापन रविवार को कथा व्यास आचार्य कुलदीप पांडेय एवं आचार्य महेश शर्मा के पावन सानिध्य में सामूहिक हवन एवं विशाल भंडारे के साथ हुआ l आचार्य कुलदीप पांडेय ने कहा कि पितृ पक्ष में श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण से सभी श्रोताओं के पितृ प्रसन्न होते हैं और अपना आशीर्वाद अपने परिवार को देते हैं l पितृ पक्ष में हमारे द्वारा किए गए सभी धार्मिक अनुष्ठान का फल पितरों के आशीर्वाद से हम सबको मिलता है। उन्होंने कहा कि पितरों के साथ साथ जीवित माता पिता का भी सम्मान करना चाहिए l इस अवसर पर सुभाष शर्मा, सुधीर शर्मा, मनीष शर्मा, सरिता शर्मा, आशीष शर्मा, बीना शर्मा, मोहित शर्मा, सचिन गौड़, राहुल शर्मा, रजत शर्मा, शिवाय शर्मा, अनुराधा शर्मा, शिवानी शर्मा, तनवी शर्मा, अनामिका शर्म...