नई दिल्ली, सितम्बर 7 -- हिंदू धर्म में पितृ पक्ष के 16 दिन खास होते हैं। भाद्रपद मास की पूर्णिमा तिथि से लेकर आश्विन महीने की अमावस्या तक पितृ पक्ष होता है। इन 16 दिनों में हिंदू पितरों के लिए श्राद्ध तर्पण करते हैं और पिंड दान के जरिए ना केवल उन्हें मुक्ति दिलाते हैं बल्कि पितरों की तृप्ति से आशीर्वाद भी मिलता है। पितृ पक्ष में पितरों को कई सारी चीजें खाने के लिए ऑफर की जाती। लेकिन इन दिनों केवल पितरों को तर्पण ही नहीं दिया जाता बल्कि कई सारी चीजों को खाने-पीने की मनाही भी होती है।सात्विक भोजन करना है जरूरी पितरों का श्राद्ध कर्म करने के साथ ही मन का शुद्ध होना भी जरूरी है। इसलिए सात्विक भोजन खाने और तामसिक और राजसिक भोजन को ना खाने पर जोर दिया जाता है। इस तरह के खाने से मानसिक शांति नहीं मिलती है और मेंटल पीस डिस्टर्ब होता है। जिससे मन ...