कटिहार, सितम्बर 21 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। रविवार को महालया अमावस्या के साथ ही पितृ पक्ष का समापन हो जाएगा। महालया को ही शारदीय नवरात्र का अग्रदूत माना जाता है। इस अवसर पर जिलेभर में लोग अपने पितरों को तर्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और अगले दिन से मां दुर्गा की आराधना की शुरुआत करेंगे। सोमवार को कलश स्थापना के साथ नौ दिवसीय नवरात्र अनुष्ठान औपचारिक रूप से प्रारंभ होगा। जिले के दुर्गा स्थान चौक, बिनोदपुर कालीबाड़ी, स्टेशन रोड दुर्गा मंदिर, हसनगंज शिव-पार्वती मंदिर समेत तमाम शक्ति पीठों और देवी मंदिरों में नवरात्र की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मंदिरों की सफाई, सजावट और पूजा सामग्री की व्यवस्था में पुजारी और समिति सदस्य जुटे हुए हैं। कलश स्थापना के लिए मिट्टी के घड़े, नारियल, आम्रपल्लव और गंगा जल की खरीदारी में श्रद्धालु व्यस...