बक्सर, सितम्बर 18 -- बक्सर, निसं। नगर के सुमेश्वर स्थान स्थित गायत्री शक्तिपीठ आश्रम में आगामी 21 सितंबर को सर्वपितृ अमावस्या के दिन तर्पण कार्यक्रम का आयोजन सुबह आठ बजे से किया जाएगा। जहां परिजन अपने पितरों को तर्पण, पिंडदान एवं यज्ञ द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित कर एवं मोक्ष के लिए प्रार्थना करेंगे। इसके लिए सभी सामग्रियों की निशुल्क व्यवस्था रहेगी। जबकि, अगले दिन 22 सितंबर को शारदीय नवरात्र प्रारंभ होने को लेकर 24 हजार गायत्री महामंत्र जप को लेकर लघु अनुष्ठान के लिए कलश स्थापन एवं संकल्प कार्यक्रम प्रातः आठ बजे से होगा। जबकि, 30 सितंबर को अनुष्ठान की पूर्णाहुति और कन्या भोजन के उपरांत परिजन भोजन प्रसाद ग्रहण करेंगे। इसकी जानकारी शक्तिपीठ के रामानंद तिवारी ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...