पूर्णिया, सितम्बर 21 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रजापिता ब्राह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय पूर्णिया की शाखा संचालिका बीके मुकुट मणि ने प्रभात कॉलोनी के सभागार में पितृ तर्पण के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया l अपने उद्गार में बताया कि पितृ तर्पण एक महत्वपूर्ण हिंदू अनुष्ठान है, जिसमें पूर्वजों को जल और तिल अर्पित किए जाते हैं ताकि उनकी आत्मा को शांति मिल सके। यह अनुष्ठान पितृ पक्ष के दौरान किया जाता है, जो हिंदू पंचांग के अनुसार भाद्रपद महीने के कृष्ण पक्ष में पड़ता है। पितृ तर्पण करने से पूर्वजों की आत्मा को शांति मिलती है और वे अपने वंशजों पर आशीर्वाद देते हैं। यह अनुष्ठान पितृ ऋण से मुक्ति पाने में मदद करता है, जो वंशजों के जीवन में सुख और समृद्धि लाता है। पितृ तर्पण करने से वंशजों को पूर्वजों का आशीर्वाद मिलता है, जो उन...