हापुड़, सितम्बर 18 -- श्राद्ध पक्ष का समापन 21 सितंबर को सर्वपितृ अमावस्या के साथ होगा। इस दिन ब्रजघाट गंगा तट पर लाखों श्रद्धालुओं के जुटने की संभावना है। परंपरा के अनुसार पितरों के तर्पण और श्राद्ध कर्म इसी दिन किए जाएंगे। इसके अगले दिन 22 सितंबर से नवरात्र का शुभारंभ होगा, जिसके साथ ही धार्मिक आयोजनों की श्रृंखला भी शुरू हो जाएगी। नगर पालिका और पुलिस प्रशासन ने स्नान पर्व को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं। गंगा घाटों की सफाई कराई जा रही है और अस्थायी शौचालयों की व्यवस्था की जा रही है। भीड़ प्रबंधन के लिए पुलिस बल तैनात किया जाएगा। हर साल सर्वपितृ अमावस्या पर ब्रजघाट में लाखों की संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ती है। दूर-दराज से श्रद्धालु गंगा स्नान करने पहुंचेंगे। प्रशासन ने अपील की है कि श्रद्धालु घाट पर स्नान के दौरान सावधानी बरतें और स...