हापुड़, सितम्बर 21 -- बाबा जानकी नाथ चेरिटेबल ट्रस्ट ने रविवार को परतापुर रोड स्थित मोहल्ला प्रहलाद नगर मंदिर में पितृ अमावस्या पर हवन करके श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। सपा युवजन सभा प्रदेश उपाध्यक्ष हिमांशु राणा ने कहा कि ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य गरीब बच्चियों का विवाह कराना व शिक्षा प्राप्त कराना है। ट्रस्ट हमेशा गरीब परिवार की मदद करने के लिए सदैव तत्पर रहता है। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट इस समय बच्चियों की पढ़ाई कराने का जिम्मा उठा रहा है। पढ़ाई पूरी होने के बाद उनकी ओर भी अधिक सहायता की जाएगी। जिससे उनका भविष्य संवर सके। इस मौके पर तारा चंद रुहेला, धर्मवीर, पुनीत मित्तल, सीमा मित्तल, आरती, नरेश, विनोद तोमर, गौरव रुहेला, पलक्ष रुहेला, मनोज तोमर, प्रदीप कुमार, सुखवीर सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...