हरिद्वार, सितम्बर 21 -- पितृ अमावस्या के अवसर पर रविवार को धर्मनगरी हरिद्वार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। हर की पैड़ी समेत विभिन्न गंगा घाटों पर तड़के से ही श्रद्धालु स्नान के लिए जुटने लगे। अन्य दिनों की अपेक्षा इस दिन आस्था का अद्भुत नजारा देखने को मिला। गंगा में आस्था की डुबकी लगाने के बाद श्रद्धालुओं ने अपने पितरों की आत्मा की शांति के लिए तर्पण और पूजा-अर्चना की। सुबह से ही हर की पैड़ी गंगा घाट के निकट मालवीय घाट, नाई सोता घाट, सुभाष घाट पर श्रद्धालु गंगा स्नान करते नजर आए। गंगा जल से आचमन कर श्रद्धालुओं ने पितरों को स्मरण करते हुए मंत्रोच्चारण के बीच पिंडदान और तर्पण विधि पूरी की। इस अवसर पर मायापुर स्थित प्राचीन नारायण शिला मंदिर में भी श्रद्धालुओं का विशेष रुझान रहा। सूर्योदय से पूर्व ही मंदिर के बाहर लंबी कतारें लग गईं। श्...