संभल, सितम्बर 21 -- गुन्नौर। पितृ विसर्जन अमावस्या के अवसर पर गुन्नौर क्षेत्र के बबराला गंगाघाट राजघाट पर पितृ विसर्जनी अमावस्या के साथ ही पितृपक्ष यानि श्राद्ध पक्ष का समापन हो गया है। रविवार को अमावस्या पर लोगों ने कर्म कांड कर पितरों को तर्पण दिया। इस दिन ऐसे पितरों को तर्पण दिया जाता है जिनकी मृत्यु की तिथि पता नहीं होती। जिन लोगों ने आश्विन पूर्णिमा पर श्राद्ध नहीं किया, उन्होंने भी सर्वपितृ अमावस्या पर पितरों का श्राद्ध और तर्पण कर पितरों को मोक्ष दिलाया। पिछले 15 दिनों से चल रहे पितृपक्ष का आज अंतिम दिन था। बबराला गंगा घाट राजघाट पर भारी संख्या में लोगों ने तर्पण और पिण्डदान किया। वहीं, श्रद्धालुओं ने गंगा घाट राजघाट एवं नरौरा घाट सहित अन्य गंगा घाटों पर स्नान कर पुण्य अर्जित किया। लोगों ने पितरों के निमित्त वस्त्र, भोजनए पिंडदान स...