हाथरस, सितम्बर 22 -- पितृ अमावस्या पर घर घर किए गया श्राध्द तर्पण की सुख समृध्दि की कामना -(A) पितृ अमावस्या पर घर घर किए गया श्राध्द तर्पण की सुख समृध्दि की कामना काफी श्रध्दालु गए गंगा घाटों को, जगह जगह बांटा गया प्रसाद हिन्दुस्तान संवाद हाथरस। रविवार को पितृ अमावस्या के मौके पर घरों मे पितरों को श्राध्द तर्पण किया गया। पितरों से सुख समृध्दि की कामना की गई। काफी श्रध्दालु गंगा घाटों के लिए रवाना हुए। शहर में जगह जगह प्रसाद वितरण किया गया। बीते चौदह दिन पूर्व पितृपक्ष की शुरुआत हुई। रविवार को सर्व पितृ अमावस्या के मौके पर सुबह घरों में पकवान तैयार किए गए। पकवान तैयार करने के बाद ब्राह्मणों को भोजन कराया गया। ब्राहमणों को तिलक कर कपड़े आदि भेंटकर सम्मान किया। आशीर्वाद लेते हुए सुख समृध्दि की कामना की। काफी श्रध्दालु राजघाट, सोरों, कछला आद...