हापुड़, सितम्बर 21 -- पितृ अमावस्या के अवसर पर रविवार को गंगा तटों पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। तडक़े सुबह से ही ब्रजघाट और पूठ के घाटों पर गंगा स्नान और पितरों के तर्पण का दौर शुरू हो गया। दिनभर दिल्ली-एनसीआर समेत मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर और आसपास के जनपदों से दो लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे और पवित्र गंगा में डुबकी लगाकर अपने पितरों को तर्पण अर्पित किया। श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान के बाद तिल, जल और पुष्प अर्पित कर पितरों का स्मरण किया। इस मौके पर जरूरतमंदों को वस्त्र और खाद्य सामग्री का दान भी किया गया। कई स्थानों पर श्रद्धालुओं ने गरीबों को भोजन कराया। आस्था और सेवा के इस अद्भुत संगम ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। पंडित विनोद शास्त्री ने बताया कि भाद्रपद मास की अमावस्या को पितृ अमावस्या कहा जाता है। मान्यता है कि इस दिन गंगा स्नान ...