पटना, सितम्बर 8 -- गयाजी में पितृपक्ष मेला में तीर्थ यात्रियों और श्रद्धालुओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए 25 अतिरिक्त चिकित्सकों की तैनाती की गई है। स्वास्थ्य विभाग ने नवादा, नालंदा, जहानाबाद, औरंगाबाद और अरवल जिले के पांच-पांच चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति 21 सितंबर तक के लिए की है। विभाग ने इन सभी पांच जिलों के सिविल सर्जनों को इस संबंध में सोमवार को निर्देश जारी किया है। ये सभी चिकित्सक गयाजी के सिविल सर्जन के यहां पर अपना योगदान देंगे। इसके बाद गयाजी के डीएम और सिविल सर्जन के निर्देशानुसार ये चिकित्सक स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराएंगे। 21 सितंबर की शाम तक ये सभी चिकित्सक पितृपक्ष मेले में अपनी सेवा देंगे। इसके बाद ये सभी स्वत: विरमित समझे जाएंगे। 22 सितंबर को फिर ये अपने जिले में जाकर योगदान करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की...