गया, सितम्बर 9 -- पितृपक्ष मेले में जहां लाखों तीर्थयात्री अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान करने पहुंचे हैं, वहीं सेवा कार्य में कई संस्थाएं सक्रिय हैं। पटवा बुनकर आरोग्य ट्रस्ट द्वारा सीताकुंड परिसर में निशुल्क शिविर लगाया गया है। इस शिविर में बुनकर महिलाएं तीर्थयात्रियों को शर्बत और नींबू पानी पिलाकर सेवा कर रही हैं। खास बात यह है कि इन महिलाओं के बेटे आईआईटी कर देश-विदेश में नौकरी कर रहे हैं, फिर भी उनमें तनिक भी घमंड नहीं है। वे विनम्रता से श्रद्धालुओं की सेवा को ही सबसे बड़ा पुण्य मानती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...