पटना, सितम्बर 4 -- पितृपक्ष मेले में श्रद्धालु के लिए रेलवे ने पुनपुन घाट हॉल्ट और अनुग्रह नारायण स्नान घाट पर 16 जोड़ी ट्रेनों का दो-दो मिनट का अस्थायी ठहराव दिया है। यह 6 से 21 सितंबर तक के लिए होगा। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुनपुन घाट हॉल्ट पर 13243 व 13244 पटना-भभुआ रोड-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस, 13347 व 13348 पटना-बरकाकाना-पटना पलामू एक्सप्रेस, 13349 व 13350 सिंगरौली-पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस, 18623 व 18624 इसलामपुर-हटिया-इसलामपुर एक्सप्रेस, 18625 व 18626 पूर्णिया कोर्ट-हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस, 12365 व 12366 पटना-रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस, 13329 व 13330 पटना-धनबाद-पटना गंगा दामोदर एक्सप्रेस, 14223 व 14224 राजगीर-वाराणसी-राजगीर बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रे...