गया, सितम्बर 28 -- पितृपक्ष मेले के दौरान गया जंक्शन पर और ट्रेनों में यात्रियों व तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा और सहायता के लिए आरपीएफ द्वारा किए गए उत्कृष्ट योगदान को लेकर विष्णुपद मंदिर प्रांगण में आयोजित समारोह में डीडीयू रेल मंडल के वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त जेथिन बी राज को अंग वस्त्र और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। पितृपक्ष मेले के दौरान अपने उत्कृष्ट कार्य के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल जेथिन बी राज को श्री विष्णुपद प्रबंध करणी समिति द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया है। रविवार को श्री विष्णु पद प्रांगण में श्री विष्णु पद प्रबंधकारणी समिति के द्वारा पितृपक्ष मेला 2025 के अवसर पर जिला प्रशासन और अन्य अधिकारियों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। विदित...