गया, सितम्बर 12 -- पितृपक्ष का छठा दिन भरणी श्राद्ध के लिए रहा। आश्विन कृष्ण पक्ष पंचमी शुक्रवार को त्रपाक्षिक गयाश्राद्ध कर रहे पिंडदानियों की भीड़ विष्णुपद मंदिर और आसपास रही। पिंडदानियों ने विष्णुपद मंदिर परिसर में स्थित तीन वेदियों पर पिंडदान कर पूर्वजों के मोक्ष की कामना की। विष्णुपद, रूद्रपद और ब्रह्मपद वेदी पर मुख्य रूप से खीर से बने पिंड ने कर्मकांड किया। अगले दो दिनों शनिवार व रविवार मंदिर में ही स्थित वेदियों पर कर्मकांडियों की भीड़ रहेगी। पितृपक्ष के सातवें दिन शनिवार को त्रिपाक्षिक गयाश्राद्ध के तहत पिंडदानी विष्णुपद मंदिर परिसर में सोलह वेदियों में से पांच कार्तिकपद, दक्षिणाग्निपद, गार्हपत्याग्निपद, आह्वनीयाग्निपद व सूर्यपद वेदियों पर तीर्थयात्री पिंडदान करेंगे। इसी तरह सप्तमी तिथि का भी विधान होगा। सोलह वेदियों पर अधिक रही भीड़...