गया, अगस्त 6 -- सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने बुधवार को गया जी पितृपक्ष मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर साफ-सफाई, लाइट, सुरक्षा, पेयजल व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि मेला क्षेत्र को प्रतिदिन स्वच्छ रखा जाए। मंत्री ने पितामहेश्वर, गोदावरी, रुक्मणि तालाब, केन्दुई सूर्यमंदिर, सीताकुंड, वैतरणी, ब्रह्मसरोवर एवं देव घाट का भ्रमण कर घाटों, मंदिर परिसरों और पार्किंग स्थलों की स्थिति का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने साफ-सफाई, स्ट्रीट लाइट, बैरिकेडिंग, शौचालय, पेयजल, वाल पेंटिंग, घाट मरम्मत व सौंदर्यीकरण कार्य की प्रगति की समीक्षा की। केंदुई में पार्किंग की व्यवस्था को सुचारू करने तथा रात्रि में स्ट्रीट लाइट व बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने यातायात में बाधा न हो इसके लिए पा...