गया, सितम्बर 8 -- पितृपक्ष मेले के दौरान हर दिन गया जी में तीर्थयात्रियों की भीड़ बढ़ रही है। प्रतिदिन एक लाख से ज्यादा तीर्थयात्री पिंडदान कर रहे हैं। ऐसे में पुलिस प्रशासन के लिए सुविधा और सुरक्षा बड़ी चुनौती बनी हुई है। भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। तीर्थयात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए डीएम शशांक शुभांकर और एसएसपी आनंद कुमार लगातार मैदान में डटे हुए हैं। दोनों शीर्ष अधिकारी विष्णुपद मंदिर, देवघाट और मेला क्षेत्र का लगातार भ्रमण कर स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं। श्रद्धालुओं से सीधे संवाद कर वे उनकी समस्याओं और सुझावों को सुन रहे हैं तथा संबंधित अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई का निर्देश दे रहे हैं। पिंडदानियों के लिए ठहरने से लेकर खाने-पीने, साफ-सफाई, स्वास्थ्य, ट्रैफिक और सुरक्षा की मुकम्मल तैयारी की गई...