गया, अगस्त 29 -- पितृपक्ष मेला शुरू होने में महज सात दिन शेष हैं। 6 सितंबर से गया जी मे विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष समागम-2025 शुरू हो जाएगा। जो 21 सितंबर तक जारी रहेगा। मेले में देश-विदेश के 15 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री अपने पूर्वजों के मोक्ष की कामना लेकर पिंडदान करने आएंगे। ऐसे में लाखों की भीड़ के सामने गया जी शहर को जाम से राहत दिलाना पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती होगी। गया जी में जाम की समस्या लोगों के लिए आम दिनचर्या का हिस्सा बन चुका है। सामान्य दिनों में ही आम लोग हर दिन घंटों जाम का सामना करने पर मजबूर हैं। घंटों सड़क पर फंसे रहने से बच्चों के स्कूल बस लेट हो हैं, दफ्तर जाने वाले लोग समय पर नहीं पहुंच पा रहे और मरीजों को अस्पताल तक ले जाना भी कठिन हो रहा है। शहर में एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचना लोगों के लिए बड़ी चुनौती बन गया ...