गया, सितम्बर 8 -- पितृपक्ष मेला को लेकर लाखों श्रद्धालु पिंडदान के लिए गया जी पहुंचे हैं। ऐसे में कुछ ऑटो चालक श्रद्धालुओं की भावनाओं का फायदा उठाकर मनमाना भाड़ा वसूलने की कोशिश कर रहे हैं। सोमवार को एक मामला प्रकाश में आया जब रेलवे स्टेशन से चांद चौरा जाने के लिए एक ऑटो चालक ने एक पिंडदानी से दो हजार रुपये की मांग की। पिंडदानी की शिकायत पर जिला प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए संबंधित ऑटो चालक को पकड़ लिया और उसके खिलाफ सख्त कदम उठाए। प्रशासन ने कहा कि श्रद्धालुओं से निर्धारित दर से अधिक किराया वसूलने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पितृपक्ष मेले के दौरान जिला प्रशासन ने ऑटो, टैक्सी और ई-रिक्शा के लिए स्पष्ट किराया सूची जारी की है। रेलवे स्टेशन से चांद चौरा, विष्णुपद मंदिर, देवघाट सहित विभिन्न स्थलों के लिए न्यूनतम और अधिकतम किराया तय...