गया, सितम्बर 7 -- गया जी की पावन भूमि पितृपक्ष मेले की धार्मिक छटा से सराबोर है। हर ओर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है। तीखी धूप और उमस भरी गर्मी भी पिंडदानियों के उत्साह और श्रद्धा को कमजोर नहीं कर पा रही। माथे पर पसीना, पैरों में थकान और चेहरे पर तपिश के बावजूद श्रद्धालु अपने पूर्वजों के प्रति कर्तव्य निभाने के लिए संकल्पित हैं। रविवार की सुबह से ही विष्णुपद मंदिर, फल्गु नदी तट और विभिन्न स्थलों पर पिंडदान करने वालों की भीड़ लगी रही। कोई यूपी से, कोई दिल्ली-मुंबई से, तो कोई गांव राजस्थान से आया है। यहां आकर सभी एक ही भाव में पूर्वजों की आत्मा की शांति और मोक्ष की कामना कर रहे हैं। पंडे-पुजारी भी भरी गर्मी में लगातार मंत्रोच्चारण कर श्रद्धालुओं की मदद कर रहे हैं। उनके आसपास बैठे परिवारजन अपने प्रियजनों की स्मृतियों में खो जाते हैं। कहीं कोई आ...