धनबाद, सितम्बर 20 -- धनबाद मारवाड़ी विकास ट्रस्ट की ओर से सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि पितृपक्ष एवं नवरात्र पर एक कमरा पूर्वजों के नाम अभियान के अंतर्गत एक कमरे की दान राशि तीन लाख रुपए कर दी गई। पहले यह राशि पांच लाख रुपए थी। मालूम हो कि ट्रस्ट की ओर से गोविंदपुर रोड में भवन (रिसोर्ट) का निर्माण किया जा रहा है। इसमें कमरे के निर्माण के लिए एक कमरा पूर्वजों के नाम से अभियान चलाया जा रहा है। योजना में छूट का लाभ दो अक्तूबर तक दिया गया है। ट्रस्ट के सचिव बिनोद पसारी ने बताया कि अब तक 54 सदस्य इसका लाभ उठा चुके हैं। पिछले वर्ष पितृपक्ष में भी यह अभियान चलाया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...