अलीगढ़, सितम्बर 11 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। पितृपक्ष में जहां हर कोई अपने पितरों का श्राद्ध, तर्पण कर उन्हें याद करता हैं वहीं मानव उपकार संस्था पिछले 26 वर्षों से पितृ पक्ष में लावारिस शवों की अस्थियों का विसर्जन, तर्पण, पिंडदान एवं श्राद्ध कर उनकी आत्मा को मुक्ति दिलाने का काम करती आ रही है। संस्था के संस्थाध्यक्ष विष्णु कुमार बंटी ने बताया कि पितृपक्ष आने से पूर्व ही वर्ष भर में किए गए लावारिस शवों के अंतिम संस्कार के बाद सुरक्षित रखी हुई अस्थियों को विसर्जन करने की व उनका तर्पण, पिंडदान, श्राद्ध करने की तैयारी शुरू कर दी जाती है। संस्था इस बार पितृपक्ष में 12 ज्योतिर्लिंग में से एक श्री मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के समीप बह रही कृष्णा नदी में 170 लोगों की अस्थियों को विसर्जित करेगी। विसर्जन पर जाने से पूर्व मानव उपकार संस्था के द...