नई दिल्ली, सितम्बर 9 -- Pitra Dosh ke Upay 2025: श्राद्ध पक्ष का शुभारंभ हो चुका है। पितृ पक्ष के दौरान पितरों की तृप्ति के लिए कई कार्य किए हैं। धार्मिक मान्यता के अनुसार, पितृपक्ष में हमारे पूर्वज धरती पर आते हैं और हम उनके निमित्त क्या कर रहे हैं, ये सब वह देखते हैं। पितृ पक्ष में पितरों का तर्पण, श्राद्ध और पिंडदान करने से उनकी आत्मा को मुक्ति मिलने के साथ मोक्ष की प्राप्ति होती है। इन दिनों स्नान, दान व श्राद्ध करने का विधान है। ऐसे न करने पर पितर नाराज हो सकते हैं। वहीं, किसी कारणवश आप श्राद्ध संबंधी कार्य करने में असमर्थ हैं तो तनाव न लें। एक ऐसा स्त्रोत है, जिसका पाठ करने से आप पितरों को प्रसन्न कर पितृ दोष से राहत पा सकते हैं।पितृ सूक्तम् का पाठ उदिताम् अवर उत्परास उन्मध्यमाः पितरः सोम्यासः। असुम् यऽ ईयुर-वृका ॠतज्ञास्ते नो ऽवन्त...