मुजफ्फरपुर, सितम्बर 8 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कथा वाचक छोटे बापू ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा मानव जीवन को कल्याण के पथ पर अग्रसर करती है। पितृपक्ष में जब हम कथा श्रवण करते हैं, तो हमारे पूर्वज प्रसन्न होकर भगवान के चरणों में पहुंचते हैं और अपने वंशजों को आशीर्वाद प्रदान करते हैं। वे सोमवार को सर्वोदय ग्राम खादी भंडार परिसर में नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के पहले दिन बोले रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्तमान समाज में जहां असंतोष, क्रोध और लालच का वातावरण बढ़ रहा है, वहीं भागवत कथा हृदय को परमात्मा की भक्ति से प्रकाशित कर हमें इन विकारों से बचाती है। यह अवसर केवल आत्मकल्याण का नहीं, बल्कि पितरों के तृप्ति और मोक्ष का भी मार्ग प्रशस्त करता है। कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने बड़े मनोयोग से कथा का श्रवण किया। इससे पहले अध्यक्ष अभय कुमार च...