अलीगढ़, सितम्बर 12 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। पितृपक्ष में कारोबार ठंडा पड़ा है। बाजार में सभी सेक्टर बैठे हुए हैं। बाजार में ग्राहक नहीं हैं। भले ही परंपरा का तर्पण कर खरीदारी के लिए पुरोहित व ज्योतिषी लोगों से खरीददारी के लिए अपील करते हैं, लेकिन परंपरा का लोगो पालन करते हैं। पितृपक्ष में सराफा, कपड़ा, इलेक्ट्रानिक, फर्नीचर, ऑटोमोबाइल व फुटवियर सेक्टर को ग्राहक नहीं मिल रहे हैं। कारोबार ठंडा पड़ा हुआ है। व्यापारियों ने भी इसका तोड़ निकाल लिया है। इस 15 दिन के मंदी वाले सीजन का आगामी त्योहार, वेडिंग सीजन व सर्दियों की तैयारी में जुट गए हैं। व्यापारी नए माल का स्टॉक मंगा रहे हैं और शोरूम सजाने पर लगे हैं। सर्दी से लेकर त्योहारी सीजन की तैयारी कारोबारियों ने शुरू कर दी है। 22 सितंबर से इस बार नवरात्र प्रारंभ हो रहा है। जिसको लेकर कारोबार...