कोडरमा, सितम्बर 9 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। श्री कोडरमा गौशाला समिति, यदुटांड़ की ओर से पितृपक्ष के अवसर पर विशेष पितृपक्ष गौसेवा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। समिति ने बताया कि श्राद्ध-पितृपक्ष में पूर्वजों के लिए प्रार्थना व गौमाता की सेवा करने से देवी-देवता प्रसन्न होते हैं और परिवार को सुख-समृद्धि व उत्तम स्वास्थ्य का आशीर्वाद प्राप्त होता है। समिति के अध्यक्ष प्रदीप केडिया महामंत्री ओमप्रकाश खेतान, मंत्री अरुण मोदी, कोषाध्यक्ष अविनाश सेठ, विनोद बजाज, संजय अग्रवाल (बोटा) ,गौपाल बगड़िया, शालू चौधरी, सुषमा सुमन ने पितृपक्ष में गौ माता के लिए लड्डू का दलिया, गुड़,रोटी,चोकर,हरा घास, व्यवस्था गौशाला परिसर में की गई है। पदाधिकारी व सदस्यों ने बताया कि पितृपक्ष में गायों को खिलाने से पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

हिंदी हिन्द...