चंदौली, सितम्बर 22 -- चहनिया, हिन्दुस्तान संवाद। जिले में पितृ विसर्जन के समापन पर रविवार को गंगा किनारे, सरोवर पोखरा आदि पर पित्तरों को तपर्ण किया गया। इस दौरान श्रद्धालु विधि विधान से पूरोहितों के माध्यम से जल सहित अन्य तर्पण किये। इस क्रम में बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर दर्जनों लोगों ने अपने पूर्वजों को तर्पण किया। वही श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए घाट पर पुलिस फोर्स मौजूद रही। पितृ पक्ष में लगातार 15 दिनों तक लोग घरों में जल तर्पण किये। वही अंतिम दिन रविवार को पितृ विसर्जन के दिन बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर दर्जनों की संख्या में लोगों ने अपने अपने पूर्वजों को तर्पण किया। बलुआ घाट पर और बाजारों में नाई से मुंडन कराकर गंगा में स्नान के पश्चात ब्राम्हणों से पिण्डदान की सामग्री और मिष्ठान से तर्पण किया। घाट पर मौजूद ल...