सीवान, सितम्बर 22 -- सिसवन, एक संवाददाता। रविवार को सर्वपितृ अमावस्या के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के सरयू नदी के विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। इस मौके पर स्नान-दान और पिंडदान के साथ पितरों को जल तर्पण कर 15 दिनों से चल रहे पितृपक्ष का समापन किया गया। धार्मिक मान्यता है कि इस दिन उन पितरों का भी तर्पण किया जाता है जिनकी मृत्यु तिथि ज्ञात नहीं होती। कई लोगों ने आश्विन पूर्णिमा तक श्राद्ध नहीं कर पाने पर अमावस्या के दिन पितरों की आत्मा की शांति के लिए विधिपूर्वक कर्मकांड संपन्न कराया। सुबह पांच बजे से ही शिवाला घाट, पाण्डेय घाट और मल्लाह घाट समेत अन्य स्थानों पर श्रद्धालु जुटने लगे। स्नान के बाद पुरोहितों ने पूजा कराई और पिंडदान के साथ वस्त्र, अन्न, फल एवं अन्य सामग्री का दान किया गया। घाटों पर बने मंदिरों में दर्शन-पूजन के ...