जौनपुर, सितम्बर 9 -- जौनपुर, संवाददाता। पितृ पक्ष के दूसरे दिन सोमवार को सुबह अधिकांश लोगों ने स्नान कर अपने आवासीय परिसर में पितरों को तर्पण देकर पिण्डदान किया। नदी व तालाबों के किनारे स्नान कर तर्पण करने वालों की भी भीड़ रही। कई लोग पितरों का पिंडदान करने गया (बिहार) चले गए तो कई लोग जाने की तैयारी करने लगे हैं। पर्व के दूसरे दिन लोगों ने स्नान कर अपने पितरों का स्मरण किया। तर्पण करने के बाद घर में बने भोजन पकवानों की दोनियां निकाली गई। पहली दोनियां गाय के लिए, दूसरी कुत्ता, तीसरी कौवे के नाम से निकाली गई। इस पर्व पर विद्वान ब्राह्मणों और सुपात्र लोगों को भोजन कराने का विधान है। तपर्ण के लिए हाथ में जल, कुश, अक्षत व फूल लेकर दक्षिण दिशा में मुख करके लोगों ने जलांजलि दी। शहर में गोमती नदी के हनुमान घाट पर पं.गणेश महराज ने वैदिक मंत्रोच्चा...